इकोकार्डियोग्राफी (चित्र)
इकोकार्डियोग्राफी का उपयोग हृदय की दीवार की हलचल में असामान्यताओं का पता लगाने और प्रत्येक धड़कन के साथ हृदय से पंप होने वाले रक्त की मात्रा को मापने के लिए किया जा सकता है। यह प्रक्रिया हृदय की संरचना में असामान्यताओं का पता भी लगा सकती है।