लाइफ़-केयर समुदाय

(केयर रिटायरमेंट कम्युनिटी जारी रखना)

इनके द्वाराDebra Bakerjian, PhD, APRN, University of California Davis
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अक्तू॰ २०२२

    लाइफ़ केयर कम्युनिटी उन वृद्ध लोगों के लिए हैं जो केवल एक बार ही किसी ऐसी जगह पर स्थानांतरित होना चाहते हैं जो उन्हें उनकी आवश्यकतानुसार आजीवन देखभाल प्रदान करती हों। ये कम्युनिटी गारंटी देती हैं कि उनके निवासियों का स्वास्थ्य चाहे जो भी हो, कम्युनिटी के अंदर उनकी देखभाल की जाती है। लाइफ़-केयर कम्युनिटी ऐसे दम्पतियों के लिए भी मदद प्रदान करती हैं जो एक-दूसरे के साथ या कम-से-कम एक-दूसरे के निकट रहना जारी रखना चाहते हैं भले ही एक साथी को दूसरे साथी द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता से अधिक सहायता चाहिए हो।

    लोग, किसी रिटायरमेंट कम्युनिटी के समान, किसी मकान या अपार्टमेंट में आत्मनिर्भर रूप से रहकर शुरुआत कर सकते हैं। लेकिन बाद में, यदि स्वास्थ्य खराब होता है, तो लोग एक असिस्टेड लिविंग कम्युनिटी में और अंतत: उसी जगह पर बने किसी नर्सिंग होम में जा सकते हैं। लाइफ़-केयर कम्युनिटी, आपको बहुत दूर जाए बिना, एक ही स्थान पर सतत देखभाल की सुरक्षा प्रदान करती हैं।

    इनमें से कई कम्युनिटी में, सुनियोजित सामाजिक कार्यक्रमों, भोजन कक्ष, क्लब, खेल सुविधाओं, योजनाबद्ध सैर-सपाटों, और अवकाश विकल्पों के लिए कम्युनिटी भवन होते हैं। वे साइट पर ही, स्वास्थ्य देखभाल प्रैक्टिशनर से मिलने और घाव का इलाज, ब्लड प्रेशर की नियमित जांच, प्रयोगशाला संबंधी जांचें, एक्स-रे जैसी सेवाएं प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर सकती हैं, और निर्दिष्टानुसार दवाओं का सेवन करने में मदद कर सकती हैं।

    वित्तीय समस्याएं

    बहुत सी लाइफ़-केयर कम्युनिटी महंगी होती हैं। कुछ में एक बड़ी राशि जमा कराने के साथ-साथ अतिरिक्त सेवाओं के लिए मासिक भुगतान और शुल्क देना पड़ता है। कई बार इनमें मासिक भुगतानों और शुल्कों के लिए अधिकतम सीमा (कैप) निर्धारित होती है। लेकिन बहुत सी कम्युनिटी में, आवश्यक सेवाओं का स्तर बढ़ने पर कीमतें बढ़ती हैं।

    मेडिकेयर और मेडिकेड आमतौर पर लाइफ़-केयर कम्युनिटी में रहने की सुविधा का भुगतान नहीं करते लेकिन आवश्यकता पड़ने पर वे कौशलपूर्ण नर्सिंग केयर के लिए भुगतान करने में मदद कर सकते हैं। दीर्घकालिक देखभाल बीमा मासिक शुल्कों के साथ-साथ निजी देखभाल सेवाओं के लिए प्रतिपूर्ति प्रदान कर सकता है, चाहे ये सेवाएं किसी स्वतंत्र आवास, असिस्टेड लिविंग, या लाइफ़-केयर कम्युनिटी के अंदर स्थित नर्सिंग होम में प्रदान की गई हों।