बोर्ड-एंड-केयर सुविधा

इनके द्वाराDebra Bakerjian, PhD, APRN, University of California Davis
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अक्तू॰ २०२२

    आमतौर पर बोर्ड-एंड-केयर सुविधा असिस्टेड लिविंग कम्युनिटी के समान ही होती हैं। वे उन लोगों के लिए होती हैं जिन्हें कुछ मदद चाहिए होती है, विशेष रूप से निजी देखभाल के संबंध में। बोर्ड-एंड-केयर फ़ैसिलिटी, जिन्हें कभी-कभी विश्राम गृह (रेस्ट होम), वयस्क देखभाल गृह (एडल्ट केयर होम), या निजी देखभाल गृह (पर्सनल केयर होम) भी कहा जाता है, कमरा, भोजन, दैनिक गतिविधियों में सहायता, और कभी-कभार कुछ स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदान करती हैं। बोर्ड-एंड-केयर सुविधा में, कॉलेज छात्रावास की तरह लोग अपार्टमेंट में रहने की बजाय आमतौर पर कमरों में रहते हैं। कुछ केंद्रों में एकदम घर जैसा माहौल होता है।

    बोर्ड-एंड-केयर सुविधा, नर्सिंग होम या यहां तक कि कुछ असिस्टेड लिविंग कम्युनिटी की तरह अच्छी तरह से नियंत्रित नहीं की जाती हैं। कई अच्छी देखभाल प्रदान करती हैं, तो कुछ नहीं करतीं। कुछ केंद्र बहुत ही भिन्न प्रकार की आवश्यकताओं वाले लोगों के लिए देखभाल प्रदान करने का प्रयास करते हैं। उदाहरण के लिए, युवा लोग, जिनमें से कई अनुपचारित या खराब उपचारित मानसिक रोग से पीड़ित होते हैं, वे बुजुर्ग लोगों के साथ रहना चाहते हैं जिन्हें कोई मानसिक रोग नहीं है। इस तरह की व्यवस्था में, बुजुर्ग लोग असहज या बेचैनी अनुभव कर सकते हैं।

    बुजुर्ग लोगों और उनके परिवार के सदस्यों को ध्यानपूर्वक बोर्ड-एंड-केयर सुविधा का मूल्यांकन करना चाहिए। उन्हें पूछना चाहिए कि वह केंद्र कौन सी सुविधा प्रदान करता है और कौन सी नहीं तथा उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्टाफ़ के सदस्यों की ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं और उनका अच्छे से उपचार कर सकते हैं।

    वित्तीय समस्याएं

    आमतौर पर, अन्य असिस्टेड लिविंग विकल्पों या नर्सिंग होम की तुलना में बोर्ड-एंड-केयर सुविधा की लागत साधारण होती है। हालांकि, यह लागत व्यापक रूप से बदलती रहती है, कई सौ डॉलर प्रति माह से लेकर कई हज़ार तक, और आमतौर पर इसके लिए भुगतान निजी फंड से किया जाता है। फिर भी, यदि नर्सिंग होम की तुलना में व्यक्ति की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को पूरा करने का यह एक बेहतर तरीका है तो कई राज्य इस प्रकार की वित्तीय सहायता देने के लिए योजनाएं बना रहे हैं।