बैक्टेरेमिया, सेप्सिस और सेप्टिक आघात का परिचय

इनके द्वाराJoseph D Forrester, MD, MSc, Stanford University
समीक्षा की गई/बदलाव किया गया अप्रैल २०२४

    बैक्टेरेमिया, सेप्सिस, गंभीर सेप्सिस और सेप्टिक आघात संबंधित हैं:

    • बैक्टेरेमिया: बैक्टीरिया, रक्तप्रवाह में मौजूद होते हैं। बैक्टेरेमिया एक गंभीर संक्रमण या जोरदार टूथब्रशिंग जैसी हानिरहित चीज से हो सकता है। ज़्यादातर, सिर्फ़ थोड़ी संख्या में बैक्टीरिया मौजूद होते हैं, और उन्हें शरीर द्वारा अपने आप हटा दिया जाता है। ऐसे मामलों में, ज़्यादातर लोगों में कोई लक्षण नहीं होते हैं। हालांकि, कभी-कभी, बैक्टेरेमिया की वजह से संक्रमण, सेप्सिस या दोनों हो जाते हैं।

    • सेप्सिस: बैक्टेरेमिया या एक अन्य संक्रमण, पूरे शरीर में होने वाली गंभीर प्रतिक्रिया (सेप्सिस) को ट्रिगर करता है, जिसमें आमतौर पर बुखार, कमज़ोरी होना, हृदय गति बढ़ना, सांस लेने की दर तेज़ होना और श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या बढ़ना शामिल होती है। प्रतिक्रिया कई आंतरिक अंगों को भी प्रभावित करती है, जैसे कि किडनी, हृदय और फेफड़े, जो विफल होने लगते हैं।

    • सेप्टिक शॉक: सेप्सिस जो खतरनाक रूप से ब्लड प्रेशर कम होने (आघात) का कारण बनता है, उसे सेप्टिक आघात कहा जाता है। नतीजतन, आंतरिक अंगों को आमतौर पर बहुत कम रक्त प्राप्त होता है, जिससे वे खराब हो जाते हैं। सेप्टिक का आघात, जीवन के लिए खतरा है।